बीडीओ रमेश चंद मीणा ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझोता नही किया जायेगा

जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा ने गुरूवार को पंचायत समिति आंधी की चावंडिया ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया की सरकार की डीएमएफटी योजनान्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया के खेल मैदान की चार दीवारी, ओपन जिम व झूले का फाउंडेशन का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा करवाया गया था। निरीक्षण के दौरान खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण कार्य में लोकल बजरी व डस्ट का उपयोग, जिम में लगे झूले का फाउंडेशन कमजोर व टूटा हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान खेल मैदान की चारदीवारी पर दरारों को देखकर बीडीओ रमेश चन्द मीणा भड़क गए। गोरतलब है की खेल मैदान की भूमि को अतिक्रमियों से सुरक्षित रखने के लिए खेल प्रेमियों और स्थानीय जनप्रतिधियों की ओर से शासन- प्रशासन से गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा खेल मैदान की भूमि को सुरक्षित करने के लिए यहां लाखों रुपए की लागत से सुरक्षा दीवार तो बना तो दी गईं। लेकिन यह सुरक्षा दीवार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी हुई है। आश्चर्य की बात तो यह है की ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से महज दो सो मीटर दूरी पर मौके पर ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर दीवार, कमरे खड़े कर दिए।लेकिन पंचायत प्रशासन को यह सब दिखाई नहीं दिया।
इनका कहना है....
गुरुवार को चावंडिया ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण कार्य में लोकल बजरी व डस्ट का उपयोग, जिम में लगे झूले का फाउंडेशन कमजोर व टूटा हुआ पाया गया। मामले को लेकर विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया की निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझोता नही किया जायेगा।
रमेश चंद मीणा
विकास अधिकारी
पंचायत समिति आंधी