बेतरतीब वाहनों का सड़क पर जमावड़ा, प्रशासन बेबस 

बेतरतीब वाहनों का सड़क पर जमावड़ा, प्रशासन बेबस 


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। अस्थाई अतिक्रमण की वजह से लक्ष्मणगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था इस कदर चरमराई हुई है कि शहर के आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, अस्थाई अतिक्रमणकारी प्रशासन की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे है। तो वही प्रशासन इन अस्थाई अतिक्रमणकारियो के सामने  बेबस नजर आ रहा है। एक तरफ हाथ ठेले वालों ने शहर के बाजारों की सड़कों को सकडा कर दिया है जिसकी वजह से शहर के मुख्य बाजारों में  राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। तो वही वाहन लेकर तो बाजार में से गुजरना नामुमकिन सा नजर आता है, वही दूसरी तरफ बाजारों  के समीप वाले मोहल्लों व गलियों के मार्गो पर छोटी प्राइवेट गाड़ियों वालों का अतिक्रमण अपना पैर पसारे हुए है। छोटी प्राईवेट गाड़ियों के अस्थाई अतिक्रमण के चलते उन मोहल्लों व गलियों के वासिंदो का जीना मुश्किल हो गया। जो लोग बाजार में खरीददारी करने आते है, वह बाजार के अतिक्रमण में अपनी गाड़िया नहीं ले जाकर बाजार के पास सटे हुए मोहल्लों में अपनी गाड़िया लोगो के घरों के सामने खड़ी कर देते है और घंटों- घंटों तक बाजार में खरीददारी करते रहते है तो वही उन मोहल्लों में रहने वाले लोग खुद के घर में ही जाने के लिए गाड़ी के हटने का इंतजार करते रहते है कि कब ये गाड़ी वाले खरीददारी कर कर आए और गाड़ी घर के सामने से हटाए और हम घर में जा सके। शहर के वार्ड नंबर 23 में कबूतरिया कुआं से लेकर पक्की प्याऊ तक तो प्राईवेट गाड़िया इस कदर खड़ी रहती है कि इस मार्ग से गुजरने में करीब 30 मिनट लग जाते है जबकि यह मार्ग करीब 100 मीटर का है। वही दूसरी तरफ इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को भी अपने ही घर में जाने के लिए घर के सामने लगी गाड़ी के हटने का इंतजार करना पड़ता है। तो वही उक्त करीब 20- 30 फीट चौड़े मार्ग पर छोटी प्राईवेट गाड़िया खड़ी होने की वजह से इसकी चौड़ाई काफी कम रह जाती जिसकी वजह से उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को 30 -30 मिनिट तक का इंतजार करना पड़ता है। बावजूद इसके आमजन की उक्त समस्या के संबंध में प्रशाशन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है और आमजन परेशान होने के लिए मजबूर है।