सुबह की बड़ी खबरें: तेज प्रताप को लालू ने निकाला पार्टी और परिवार से, यूट्यूबर ज्योति के डिलीट चैट-वीडियो रिकवर, 5 राज्यों में पहुंचा मानसून

बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल तब आया जब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के हालिया बयानों और बगावती तेवरों से नाराज होकर लालू ने यह सख्त फैसला लिया।
उधर, चर्चित यूट्यूबर ज्योति वर्मा केस में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने उनके डिलीट किए गए चैट्स और वीडियो को रिकवर कर लिया है, जिनसे जांच की दिशा बदल सकती है। डिजिटल फॉरेंसिक टीम ने कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया है।
मौसम के मोर्चे पर राहत की खबर है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 8 दिन पहले दस्तक दी थी और अब तक यह 5 राज्यों—केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पुडुचेरी—तक पहुंच चुका है। आने वाले हफ्ते में और राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।
इन घटनाओं ने देशभर की राजनीति, कानून और मौसम से जुड़ी चर्चाओं को गर्म कर दिया है।