बीकानेर में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई 'दो बूंद जिंदगी की'
बीकानेर।उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक दी गई। जिला स्तरीय उद्घाटन एसडीएम जिला अस्पताल के पोलियो बूथ पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया। उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन देने के लिए सभी संस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग को सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया।
अभियान की मुख्य विशेषताएं:
- बूथ और टीमें: 1,662 बूथ और 6,000 वैक्सीनेटर तैनात।
- ट्रांजिट और मोबाइल बूथ: 59 ट्रांजिट बूथ और 67 मोबाइल टीमों का गठन।
- लक्ष्य:जिले में 4,21,602 बच्चों को पोलियो खुराक देना।
- सुरक्षा पर जोर: भारत 2014 में पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में वायरस की मौजूदगी को देखते हुए हर बच्चे को वैक्सीन देना आवश्यक है।
रोटरी क्लब का योगदान:
रोटरी क्लब रॉयल्स ने नौनिहालों के लिए सेल्फी स्टैंड, बिस्किट, चॉकलेट और बैलून की व्यवस्था की। क्लब के सदस्यों, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, और प्रकल्प संयोजक डॉ. सी.एस. मोदी सहित अन्य सदस्यों ने भी बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने में भागीदारी निभाई।
स्वास्थ्य विभाग का संदेश:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि हर बच्चे तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे स्थानों पर विशेष बूथ बनाए गए हैं। जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह अभियान बीकानेर में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।