भाजपा अध्यक्ष का विवादित बयान: महिला नेता को बताया 'एक्सपोर्ट क्वालिटी', विपक्ष ने बताया अपमानजनक

जयपुर में रविवार रात आयोजित बिहार दिवस के कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। राठौड़ ने मंच से अपनी ही पार्टी की एक महिला नेता को 'एक्सपोर्ट क्वालिटी' कह दिया। उन्होंने कहा, "हम बिहार चुनाव में भी जाएंगे। हमारे सामने एक्सपोर्ट क्वालिटी बैठी है, इन्हें भी वहां भेजूंगा।"
इस टिप्पणी से मंच पर बैठी महिला नेता असहज हो गईं और चेहरे पर झेंप साफ नजर आई। वहीं, समारोह में मौजूद अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी इस बयान की खूब चर्चा रही। राठौड़ ने इसके आगे बिहार के विकास की बात करते हुए कहा, "हम कंधे से कंधा मिलाकर बिहार को विकसित प्रदेश बनाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे।"
कांग्रेस ने राठौड़ के इस बयान को शर्मनाक बताते हुए भाजपा नेताओं की मानसिकता पर सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा, "यह महिला शक्ति का अपमान है और भाजपा की असली सोच को उजागर करता है।"
इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है, जहां भाजपा की छवि पर सवाल उठाए जा रहे हैं।