ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में विद्यालय की समस्यायों पर हुई चर्चा 

ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में विद्यालय की समस्यायों पर हुई चर्चा 

राजगढ

कस्बे के पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक उपखंड अधिकारी सीमा खेतान की अध्यक्षता व प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में उपखंड अधिकारी सीमा खेतान ने विद्यालयों में खेल मैदान की उपलब्धता, चारदीवारी निर्माण, विद्यालय में भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता, पुस्तकालय सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी ने सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों तथा शौचालय की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय विकास के लिए सामाजिक संस्थाओं से संपर्क कर विद्यालय में विकास कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीना ने बताया कि बैठक में यू डाइस पोर्टल पर अपार आईडी जनरेट करना, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, शाला दर्पण पोर्टल पर जनाधार अपडेशन, आधार अपडेशन, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेशन करने, विद्यालयों में भौतिक विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में रैली निकालने, वार्षिकोत्सव आयोजन, सांसद खेल उत्सव सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार मीना ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक के शुभारंभ से पूर्व नव पदस्थापित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीना का प्रधानाचार्य फोरम की ओर से स्वागत किया गया। बैठक में देशबंधु शर्मा, सम्पतराम सैनी, राजकुमार गुप्ता, नंदकिशोर मीना, बच्चन लाल मीना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे