ब्लॉक स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजगढ़
सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से कस्बे के माचाड़ी मार्ग स्थित श्री प्यारेलाल गुप्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अति. विकास अधिकारी हरफुल मीना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीना, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार मीना, यूसीईईओं सुभाष चन्द शर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीना ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार ब्लॉक के 218 राजकीय व 118 निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 9 बजे आयोजित हुआ। जिसमें योगा अभ्यास, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम प्राणायाम करवाया गया। वहीं ब्लॉक के समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलेई, भजेड़ा, पुराना राजगढ़, श्रीचंदपुरा, ढ़िगावड़ा गांव के राजकीय विद्यालयों में बच्चों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया