आरयूआईडीपी परियोजना के जल मीटर के आगे नहीं लगाए बूस्टर पम्प

जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण में सरदारशहर में आमजन की सुविधा के लिए जल प्रदाय तंत्र मे सुधार और विकास हेतु विभिन्न आधारभूत कार्य और जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न जन जागरूकता के कार्य भी समय-समय पर करवाये जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को प्रोजेक्ट के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मित्तल व सहायक अभियंता दिनेश कुमार के निर्देशन में आमजन में जनचेतना के माध्यम से परियोजना संदेश देने के लिए आरयुआईडीपी के सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी विकास शर्मा की ओर से मोदी कुआं के पास आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं के साथ समूह चर्चा की गई। उपस्थित महिलाओं से नये पानी के मीटर के फायदे व इसके रख रखाव के बारे में व जल संरक्षण के तरीके व परियोजना के तहत की जाने वाली जल सप्लाई से समय की बचत होगी और पानी पूर्णतया प्रेशर से पानी आएगा। मोटर की आवश्यकता नहीं रहेगी व महिलाओं से अपील की कि जल सप्लाई के आगे पानी कि मोटर नहीं लगाए व भविष्य में मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा की। एसओटी अंकित जोशी ने उपस्थित महिलाओं से प्रोजेक्ट कार्यों में सहयोग करने को कहा। जिससे काम समय पर पूरे हो और इन का लाभ सरदारशहर की जनता को मिले। इस अवसर पर आगनबाडी कार्यकर्त्ता सुगना, आशा, सहयोगिनी रेशमा, सुनीता, मैना देवी, गायत्री, यशोदा, उपस्थित रही। संवेदक फर्म से पूजा, पवन सिंह का सहयोग रहा।