बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 71% तक पहुंचा, 2026 में हो सकता है पहला ट्रायल; भूकंप अलर्ट सिस्टम पहली बार शामिल

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 71% तक पहुंचा, 2026 में हो सकता है पहला ट्रायल; भूकंप अलर्ट सिस्टम पहली बार शामिल

देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना अब 71% तक पूरी हो चुकी है। यह हाईस्पीड रेल अहमदाबाद से मुंबई के बीच बनाई जा रही है। गुजरात के साबरमती में बन रहा स्टेशन इस प्रोजेक्ट का पहला स्टेशन है, और यहीं सबसे ज्यादा काम भी हो चुका है। 16 मई 2025 को 42 डिग्री की तेज़ गर्मी में यहां निर्माण कार्य तेजी से जारी था।

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2017 में हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे ने इसकी आधारशिला रखी थी। 508 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। NHSRCL (नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि नर्मदा नदी पर बन रहा 1.4 किलोमीटर लंबा पुल लगभग तैयार है।

इस परियोजना में देश में पहली बार भूकंप के लिए वॉर्निंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है, जो हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन को और सुरक्षित बनाएगा। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो 2026 के अंत तक बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल हो सकता है।

गुजरात और महाराष्ट्र में चल रहे इस मेगाप्रोजेक्ट को जापान की तकनीक और आर्थिक सहयोग से पूरा किया जा रहा है। देश के इस पहले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को लेकर अब लोगों में उम्मीद और उत्साह दोनों बढ़ गया है।