इस महीने जून में कई जरूरी काम करने की आखिरी तारीख है। इस महीने आपको आधार-पैन लिंक करना और पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जैसे काम करना नही भूले वरना नुकसान हो सकता है। इसके अलावा कई बैंक स्पेशल FD ऑफर कर रहे हैं, इन ऑफर का फायदा 30 जून तक उठाया जा सकता है। पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी कर ही करा लेना चाहिए । सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने के लिए 30 जून 2021 तक का समय दिया है। 30 जून तक इन्हें लिंक न करने पर 1 हजार रुपए जुर्माना देना होगा। इसके साथ व्यक्ति को ज्यादा TDS देना होगा, क्योंकि पैन को आधार से लिंक न करने पर आपका पैन इनऑपरेटिव हो जाएगा। इनकम टैक्स एक्ट के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास एक्टिव पैन नंबर नहीं है तो बैंक आपकी आय पर 20% की दर से TDS काटेगा। SBI और पंजाब नेशनल बैंक ने भी बिना रुकावट सेवा के लिए इन्हे लिंक करने को कहा है। PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो 30 जून से पहले हर हाल में करा लें, ताकि इस साल की दोनों किस्त आपके खाते में आ जाए। PM किसान सम्मान निधि के नियमों के मुताबिक अगर आप जून में आवेदन कर देते हैं और आपका यह आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो जून या जुलाई में आपको 2000 रुपए मिल जाएंगे। इसके बाद अगस्त में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो 30 जून से पहले हर हाल में करा लें, ताकि इस साल की दोनों किस्त आपके खाते में आ जाए। PM किसान सम्मान निधि के नियमों के मुताबिक अगर आप जून में आवेदन कर देते हैं और आपका यह आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो जून या जुलाई में आपको 2000 रुपए मिल जाएंगे। इसके बाद अगस्त में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी
