राइजिंग राजस्थान समिट में चूरू का गौरव: पीएम ने सुमन देवी से संवाद, चंदन तलवार भेंट  

राइजिंग राजस्थान समिट में चूरू का गौरव: पीएम ने सुमन देवी से संवाद, चंदन तलवार भेंट  

चूरू।जयपुर में आयोजित **राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट** में चूरू जिले के लिए गौरव के कई क्षण देखने को मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट में चूरू की बीडीएसपी सुमन देवी से संवाद कर उनके समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों और उत्पादों की जानकारी ली।  

चंदन शिल्पी की अनूठी कलाकृति भेंट:
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चूरू के चंदन शिल्पी विनोद जांगिड़ की अनूठी चंदन की तलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट कर उनका स्वागत किया। यह जिले के लिए गर्व का पल था।  

समिट की मुख्य बातें:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान को राज्य की प्रगति का अहम हिस्सा बताया और कहा कि यह पहल निवेशकों के लिए उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की खनिज संपदा और औद्योगिक क्षमता भारत की विकास यात्रा में योगदान देगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस समिट को राजस्थान और भारत के लिए मील का पत्थर बताया।  

स्थानीय आयोजन: 
समिट का सीधा प्रसारण चूरू के पेंशनर भवन में दिखाया गया, जिसमें जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, और प्रधान दीपचंद राहड़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।  

आगामी कार्यक्रम:  
उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानियों का कॉन्क्लेव और 11 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव का सीधा प्रसारण पंचायत समिति सभाकक्ष में किया जाएगा।