
रतनगढ़-वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सहायतार्थ राशन का वितरण रविवार को किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के निवृतमान अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के निवास पर हुए कार्यक्रम में उनके आर्थिक सौजन्य से 500 राशन कीटों का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान है। महामारी के इस काल में कुछ लोगों को जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है, ऐसे में उनकी मदद करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने इस पुनित कार्य के लिए पुजारी को साधुवाद दिया। प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं सोए, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोग लाभांवित हो रहे हैं। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत, प्रधान प्रतिनिधि इंद्रराज खीचड़, पालिका उपाध्यक्ष शाहरूख खान, कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत, रामनारायण व्यास, कल्याणसिंह शेखावत, अनिल, कुतुबुद्दीन पठान, पार्षद राजेंद्र बबेरवाल,राजेश गहलोत,मनीष मेघवाल, अकरम खान,फारूक खान,दिनेश कुमावत, क्यूम गौरी, पुरूषोत्तम इंदौरिया, शिवकुमार गाडगिल, सुशील गौड़ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।