
सरदारशहर। शहर के केकेसी पीजी कॉलेज के एनसीसी इकाई द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर पानी डाला गया व अनाज रखा गया तथा महाविद्यालय कैंपस के आगे शीतल जल की व्यवस्था की गई ताकि आते जाते राहगीर जलपान कर सके। एनसीसी कैडेट सरिता राजपूत, मनीषा जाखड़, कमलेश मातवा, संजू दहिया, मीरा गोदारा, रचना गोदारा, रामकिशन कस्वा, विनोद रुहिल सहित सभी एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर विरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिंडे व पानी की व्यवस्था की गई है तथा एनसीसी कैडेट द्वारा अपने आसपास के लोगों को पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है।