
सरदारशहर। कोरोना काल की दूसरी लहर के समय आम जनता को ऑक्सीजन की भयंकर कमी का सामना करना पड़ा। जिसके कारण अनेक लोगों की दुखद मृत्यु भी हुई थी। ऑक्सीजन की आपात आवश्यकता को देखते हुए गांव के सभी लोगों ने मिलकर निर्णय किया कि गांव में आम जनता के उपयोग हेतु एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होना चाहिए। भविष्य में जब भी इस प्रकार की आपात परिस्थिति हो तो गांव के किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े। गांव के सभी लोगों द्वारा जन सहयोग से राशि एकत्रित कर 10 लीटर का एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर आज लोकार्पण किया गया तथा आम जनता के उपयोग हेतु गांव की संस्था को सुपुर्द कर दिया। इस अवसर पर विकास अधिकारी दुर्गाराम परीक, से.नि. शाखा प्रबंधक रामजस चाहर, सुगनाराम चाहर, महावीर सुंडा, हरलालसिंह सुन्डा, हरिबक्स पारीक, राजेंद्र चाहर, भगवानाराम पारीक, मगाराम पारीक, दलीप कस्वा, शिव प्रसाद, तिलोकाराम भांम्बू, मंगतूराम, मांगीलाल, तनसुख, श्रवण, मालाराम, निराणाराम, सुलतान, लालचंद चाहर, भगवान बांगड़वा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।