
रतनगढ़-सालासर मंदिर के मुख्य पुजारी व समाजसेवी देवकीनंदन पुजारी के निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं लोगों द्वारा उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अग्रसेन भवन में हुई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत, प्रधान प्रतिनिधि इंद्रराज खीचड़, वासुदेव सांगानेरिया, अशोक बाजोरिया, राधेश्याम पांडूसरिया, देवेंद्र चोटिया, दीपक डीडवानिया, कमल सांगानेरिया, निलेश इंदौरिया, रामावतार बुबना, विनोद डागा, हेमंत सारस्वत, धनराज इंदौरिया, नवरत्न प्रजापत, पवन मटोलिया, पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान, पार्षद रामगोपाल चौधरी, श्रवण सैनी, नेमीचंद खटीक, अनिता महर्षि, ज्योति महर्षि, रमेश रामगढ़िया, अरुण रामगढ़िया, संजय मुरारका, एसपी वर्मा, मनोज जोशी, अरविंद महर्षि सहित कई लोग उपस्थित थे।