
सरदारशहर। तहसील क्षेत्र में मेघवाल समाज के युवाओं ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया और अपने गांव सारसर को हरा-भरा रखने के लिए शमशान भूमि की साफ सफाई करवाकर आज वृक्षारोपण किया। पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए युवाओं ने गाइडलाइन की पालना की। वर्षा मौसम में और अधिक पेड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। कोरोना को लेकर युवाओं ने कहा कि पर्यावरण है हम सबकी जान, इसलिए करो इसका सम्मान, एक पेड़ 100 पुत्र सम्मान, सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम, एवं युवाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी से एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करने की अपील की। सारसर गांव के युवाओं के बढ़ते कदम में गांव को साफ, सुंदर, स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने का संकल्प लेते हुए युवाओं द्वारा गांव में नई पहल की गई है। जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। इस मौके पर रूपाराम मेघवाल, मघाराम आर्य, इंद्राज मेघवाल, मुकेश, संजय मेघवाल, नरेन्द्र मेघवाल आदि उपस्थित थे।