
रतनगढ़-ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश के रेल कर्मचारियों को फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स मानने के लिए सोमवार से ट्वीटर अभियान शुरू किया गया। नॉर्थ वेस्ट रेलवे एम्पलाइज यूनियन के शाखा सचिव रामसिंह शेखावत ने बताया कि जब पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ था, रेल कर्मचारी उस समय भी देश की सेवा में कार्य कर रहे थे। रेलवे कर्मचारियों ने महामारी के समय खाने-पीने के सामान से लेकर दवाई व ऑक्सीजन जैसे जरूरी सामान को पूरे देश में पहुंचाने का काम किया था। इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वह भारतीय रेल के कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए कोरोना वॉरियर्स घोषित किया जाए और इस मांग को लेकर रतनगढ़ रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों सोमवार का ट्वीट कर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाया। इस मौके पर शेखावत, उपाध्यक्ष राकेश गुर्जर, सोनू गुर्जर, रविंद्र सरवा, नारायण चौधरी, बबलू सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।