
सरदारशहर। भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले कोरोना काल की अवधि में किसानों का सम्पूर्ण बिजली बिल माफ व ताउते तूफान से किसानों के लिए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर मोर्चो के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सारण के नैतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता व किसानों ने विरोध करते हुए एसडीएम रीना छींपा को ज्ञापन सौपा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष सारण ने बताया कि जिले के किसान वर्ग में कोरोनाकाल व ताउते तुफान से डबल नुकसान हुआ है। जिसके कारण किसान वर्ग की हालांत दहनीय है। फिर भी सरकार के द्वारा किसानों के नाजायज बिजली के बिल भेजकर विघुत विभाग कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते किसान वर्तमान में आर्थिक तंगी में झूझ रहे है। भाजपा किसान मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए किसानों की उचित मांगों को नही माना गया तो राज्य सरकार के खिलाफ प्रत्येक तहसील मुख्यायल में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, हीरालाल बेनीवाल, सरपंच भारतराज कानड़वास, मांगीलाल मेघवाल, विकास गोदारा, मांगीलाल बैजासर, पूर्व सरपंच जयलाल, महेंद्र सारण, सूर्यप्रकाश करणसर, आदि उपस्थित थे।