
सरदारशहर। शहर के तंवर को मिलेगा समाज रत्न अलंकरण जिस पर शहर के गणमान्य लोगों ने तंवर को बधाइयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। रामगोपाल चांडक सेवानिधि, कोलकाता ने सार्वजनिक जीवन में समर्पण भाव से सार्वजनिक जीवन में सामाजिक सरोकारों से सम्बंधित बेहतरीन एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए शिक्षा एवं लोक सेवी, गीता के राजस्थानी भाषा में अनुवादक एवं स्वतन्त्रता प्रहरी स्व. पूर्णचन्द्र मीमाणी की स्मृति में ‘सरदारशहर समाज रत्न अलंकरण 2021’ देने के लिए डाइट, चूरू से सेवानिवृत्त प्राध्यापक ओमप्रकाश तंवर सरदारशहर के अध्यापक स्व. नथमल तंवर के सुपुत्र का चयन किया है। ट्रस्टी विश्वनाथ चाण्डक के अनुसार श्रेष्ठ सेवाओं के लिए ग्यारह हजार रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्तिका, प्रतीक आदि प्रदान कर तंवर का अभिनन्दन किया जाएगा। ट्रस्ट प्रतिनिधि डॉ. राधाकिशन सोनी ने बताया कि राज्य शिक्षक एवं साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त तंवर ने पुस्तकों-आलेखों के लेखन-प्रकाशन, आकाशवाणी से वार्ताओं के प्रसारण, प्रशिक्षण कार्यशालाओं के संयोजन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। राजस्थान वन विस्तारक एवं वृक्ष संवर्द्धन पुरस्कार प्राप्त तंवर द्वारा तारानगर में 100 पीपल के वृक्ष लगाने पर ‘पीपल वाले गुरुजी’ नाम से प्रसिद्ध हुए। देशनोक के सेवाकाल में करणी माता, हिंगुलाज माता एवं इन्द्र बाई सा के जीवन वृत्तान्तों पर पुस्तकों का लेखन करने पर तंवर का नाम युनाइटेड स्टेट्स लाइब्रेरी ऑव कांग्रेस, वांशिंगटन द्वारा विश्व के हिन्दी लेखकों की सूची में शामिल किया गया। अंग्रेजी शिक्षण में पीजीडीटीई तंवर सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षा, तकनीकी, कम्युनिटी एवं करियर डिवेलपमेंट क्षेत्रों से जुड़ी संस्थाओं में प्राचार्य, प्रशासक आदि पदों से सेवाएँ दे चुके हैं। वर्तमान में चूरू जिले के जिला कारागार में बंदियों के व्यवहार में सुधार एवं सकारात्मक सोच के विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।