
सरदारशहर। शहर की चूरू जिला दूध उत्पादन संघ सरस डेयरी के द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना पड़े। इसको देखते हुए घर घर दुग्ध पहुचाने की पहल की है। शनिवार डेयरी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड ने बताया कि जिले के उपभोक्ताओं को घर बैठे सरस दूध मिले इसके लिए सरस डेयरी द्वारा मोबाइल ऐप बनाकर ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है। डेयरी प्रबंधक संचालक डॉ धर्मवीर ने बताया कि यह योजना सात जून से शुरू हो जाएगी। अभी बुकिंग चालू कर दी गई है। डेयरी संघ स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके प्रभारी विपणन सहायक जोतराम बाटण है। डेयरी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9928640995 जारी किए गए हैं।