
निर्माण कर्ता ने पालिका कर्मी को दी गोली मारने की धमकीरतनगढ़-स्टेशन सड़क मार्ग पर प्राचीन शिवालय परिसर में आईटीआई के लिए बन रहे भवन का निर्माण कार्य नगरपालिका ने शनिवार को रूकवाते हुए सामान को जप्त कर लिया। पालिका की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा। मामले के अनुसार शनिवार की सुबह पालिका के सफाई निरीक्षक विष्णकुमार पंवार मौके पर गए तथा आईटीआई भवन का निर्माण कार्य रोकने तथा इस कार्य हेतु पालिका से अनुमति लेने के लिए कहा। पंवार ने आरोप लगाया कि इस दौरान आईटीआई का निर्माण कर रहे व्यक्ति ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसे जाति सूचक गालियां निकाली तथा गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पंवार ने उक्त घटना उच्चाधिकारियों को बताई। शनिवार की शाम पंवार पालिका के दर्जनों महिला-पुरूष कर्मचारियों एवं पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा अवैध निर्माण कार्य को रूकवाकर सामान को जप्त कर लिया। वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्य करवा रहे युवक गजानंद ने बताया कि यह कार्य मंदिर परिसर तथा यहां पर पूर्व में संचालित ई मित्र की मरम्मत का था। आईटीआई भवन का निर्माण नहीं किया जा रहा था। कर्मचारी द्वरा जो आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे व मनगढ़त है। पालिका द्वारा निर्माण कार्य को रोकने के लिए किसी भी प्रकार के आदेश प्रदान नहीं किए थे। नगरपालिका द्वारा शनिवार की शाम जो कार्रवाई की गई है, वह द्वेषपूर्ण है, इसकी जांच होनी चाहिए।