
तारानगर । पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में गांव बुचावास में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना से सेवा भारती और आरोग्य भारती के तत्वधान में नवयुग मंडल बुचावास द्वारा हर घर को गिलोय युक्त करने का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संत कुमार जी मीणा विकास अधिकारी तारानगर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झुंझुनू व अभिनेता सोनू मिश्रा इस कार्यक्रम में रहे कार्यक्रम में संत कुमार मीणा द्वारा ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि अपने घर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण वह औषधीय पादपों का रोपण करें ताकि समय आने पर हम उसका उपयोग कर सकें इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर छायादार वृक्ष लगाने के लिए गांव के सभी लोगों से आग्रह किया उन्होंने जल संरक्षण, वृक्षों का संरक्षण और संपूर्ण गांव नशा मुक्त हो इसके लिए भी उन्होंने सभी ग्राम वासियों को आग्रह किया इसके लिए उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस प्रकार के किसी भी अभियान में अगर प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो तो हम इसके लिए हमेशा तैयार हैं इसके अलावा कार्यक्रम में विभाग प्रचारक सतीश द्वारा भी गांव के लोगों को वृक्षारोपण जल संरक्षण वन्य संरक्षण मृदा संरक्षण जैविक खेती और वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए औषधीय पादपों का अधिक से अधिक रोपण किया जाए इसके लिए आग्रह किया ग्रामीण जनों ने भी इस आंकड़े को स्वीकारा और अपने संपूर्ण गांव को एक ही दिन में गिलोय का रोपण करवा कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है इस कार्यक्रम में सोनू मिश्रा द्वारा युवाओं को नियमित व्यायाम योग और प्राणायाम करने के लिए भी प्रेरित किया । कार्यक्रम में मनोज कुमार जांगिड, मनीष बोथरा, परमानंद, मनीराम पुजारी धाम अंगड़ी नाथ, हनुमान सुथार, सुरेश स्वामी, बीरबल दास, आदि उपस्थित रहे।—————————–