
हैड कांस्टेबल छगनलाल ने दिया ईमानदारी का परिचय,स्टेशन सड़क मार्ग पर मिले पर्स को लौटाया मालिक कोपर्स में थे 17 हजार 600 रुपए नकद व कागजातरतनगढ़- स्टेशन सड़क मार्ग पर मिले पर्स को लौटाकर रतनगढ़ पुलिस थाना में पदस्थापित हैड कांस्टेबल छगनलाल ने ईमानदारी का परिचय दिया है। घटना के अनुसार तहसील के गांव छाबड़ी खारी निवासी शिक्षक राजेश कुमार मेघवाल कार्यवश शनिवार को रतनगढ़ आया था। बस स्टैंड के पास उसका पर्स गिर गया, जिसमें 17 हजार 600 रुपए तथा जरूरी कागजात थे। ड्यूटी के दौरान जब हैड कांस्टेबल छिगनलाल बस स्टैंड पहुंचे, तो उन्हें सड़क पर पर्स दिखाई दिया। उन्होंने पर्स को देखा तो उसमें रुपए तथा कागजात मिले। पर्स में मिले नंबरों के आधार पर मालिक से संपर्क साधा तथा शिक्षक को रतनगढ़ बुलाकर पर्स लौटाया। इस दौरान शिक्षक राजेश ने पुलिस जवान की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल एवं भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों का यह कार्य सराहनीय है। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर गिरधारीसिंह सहित कई जवान उपस्थित थे।