जयपुर टाइम्स
रतनगढ़(निसं.)। मेगा हाईवे पर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर शुक्रवार को पुलिस की नाकाबंदी देकर फरार हुई कार की तलाशी के दौरान उसमें 9 किलो 400 ग्राम डोडापोस्त छिलका सफेद कट्टे में मिला। इस दौरान कार एक आरोपी फरार हो गया, वहीं दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेगा हाईवे पर शुक्रवार को पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। पडि़हारा की तरफ से सफेद कार रतनगढ़ की तरफ आ रही थी। पुलिस को देखकर कार चालक ने गाड़ी को वापिस घुमाकर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पर पुलिस ने उनका पीछा किया तथा कार को रोककर तलाशी ली, तो कार की डिग्गी में रखे सफेद कट्टे से 9 किलो 400 ग्राम डोडापोस्त छिलका मिला। पुलिस ने कार में सवार पडि़हारा निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्रकुमार जाट को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में भूपेंद्र ने बताया कि उसके साथ पडि़हारा निवासी राकेश कुमार खिलेरी था। पुलिस ने डोडापोस्त छिलका व कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
9 किलो 400 ग्राम डोडापोस्त के साथ 1 गिरफ्तार कार जप्त
