शिविर में रोगियों को निशुल्क दवा का भी किया वितरण रतनगढ़-आदर्श सैनिक फाउंडेशन द्वारा रविवार को कानजी गेस्ट हाऊस में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शिविर से 200 मरीज लाभांवित हुए। इस दौरान अमर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर फतेहपुर के डॉ ए फातिमा, डॉ मन्नान अहमद, डॉ मनोज कुमार, डॉ इम्तियाज अली, डॉ अमित कुमार एवं आरजीएम हॉस्पिटल रतनगढ़ के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में निशुल्क जांच व दवा का वितरण भी किया गया। फाउंडेशन के कुंदन पारीक ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। चंद्रप्रकाश व रविशंकर हरितवाल के सहयोग से लगे शिविर में गौरव मुरारका, प्रशांत पारीक, प्रवीण अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, रतन पारीक, रमेश पारीक, नितेश जांगिड़, लोकेश, हेमंत पारीक पूनम सेन सहित कई लोग उपस्थित थे।