राजलदेसर-डीएसटी टीम की सूचना पर मंगलवार की शाम गांव रतनादेसर में रतनादेसर-पड़िहारा सड़क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान राजलदेसर पुलिस ने एक पिकअप से 31 किलो डोडापोस्त चूरा बरामद कर 48 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को रतनगढ़ न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थानाधिकारी रमेश पन्नू ने बताया कि डीएसटी टीम थर्ड के प्रभारी गोपालसिंह की सूचना पर पुलिस ने पड़िहारा – रतनादेसर सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पिकअप को रूकवाकर चालक पंजाब के मोगा जिले के गांव बदनी कला निवासी 48 वर्षीय जसवीरसिंह गिल से पूछताछ की। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली, तो सीट के पास केबिन में 31 किलो डोडापोस्त चूरा छुपा रखा था। आरोपी विजयनगर से उक्त डोडापोस्त खरीद कर लाया था, जिसे वह पंजाब लेकर जा रहा था। जब्त डोडापोस्त चूरे का बाजार मूल्य करीब सवा लाख रुपए बताया गया है। मामले की जांच छापर थानाधिकारी रामनारायण चोयल कर रहे हैं।