सरदारशहर। तेरापंथ युवक परिषद की साधारण सदन की वार्षिक बैठक आयोजित की गयी। वर्ष भर में आय-व्यय का विवरण तेयुप कोषाध्यक्ष पन्नालाल दुगड़ ने सदन के समक्ष रखा तथा वर्ष भर में हुए कार्यक्रमों का विवरण तेयुप मंत्री ऋषभ दुगड़ ने सदन के समक्ष रखा जिसे जिज्ञासा समाधान के बाद सभी सदस्यों ने ‘ॐ अर्हम’ की ध्वनि के साथ पारित किया। आगामी सत्र 2021-22 के लिए राजीव दुगड़ का तेयुप अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र छाजेड़ ने संपूर्ण प्रकिया को पूर्ण किया एवं नव अध्यक्ष राजीव दुगड़ के नाम की सदन में घोषणा की। सभी उपस्थित सदस्यों ने ‘ॐ अर्हम’ की ध्वनि के साथ नव अध्यक्ष का अभिनंदन किया। तेयुप परामर्शक भँवरलाल नखत व ब्रह्मपुत्र कोठारी बैठक में उपस्थित रहे। मीटिंग समापन के पश्चात सभी ने साध्वीश्री सरोजकुमारी ठाना-5 के दर्शन कर मंगल पाठ सुना। साध्वीश्री ने नव अध्यक्ष को कार्यकाल के लिए बधाई दी एवं कार्यकाल में खूब अच्छे कार्य करे ऐसी प्रेरणा दी। बैठक में तेयुप पूर्व अध्यक्ष विकास बोथरा, महेंद्र बरडिया एवं अन्य साथी मौजूद रहे।