रतनगढ़-बीकानेर से चूरू जाते समय जिला प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी अल्प प्रवास के दौरान रतनगढ़ रूके। सोमवार को संगम चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने साफा, माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने कोरोना काल में भी विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं। टीकाकरण के मामले में प्रदेश पूरे भारत में अव्वल है। इस दौरान गर्ल्स कॉलेज में व्याख्याताओं की नियुक्ति करने पर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया तथा शारीरिक शिक्षक एवं सूचना सहायक की नियुक्ति करवाने एवं पीजी में हिंदी विषय स्वीकृत करवाने की मांग की गई। इस मौके पर पीपीसी सदस्य कल्याणसिंह शेखावत, रामनारायण व्यास, वेदप्रकाश पंवार, पार्षद राजेंद्र बबेरवाल, राजेश गहलोत, रामवीरसिंह राईका, एडवोकेट महेंद्र सैनी, हनुमान मेघवाल, सलीमुद्दीन कुरैशी, श्यामसुंदर गहलोत, अनिल सियोता, सलमान चेजारा, रफीक भिश्ती, बिलाल चेजारा, ओमप्रकाश पारीक, ओमप्रकाश गौड़, डूंगरमल प्रजापत, बाबूलाल बारवाल, योगेश कसेरा, एडवोकेट रोहित मारू, संदीपसिंह, नवीन वर्मा, चांद खां खोखर, गजेंद्रसिंह, रमेश सैनी, सतपाल श्योराण, सुभाष, विश्वास माकड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।