जयपुर टाइम्स
सरदारशहर(निसं.)। शहर की पुलिस द्वारा अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के तहत तीन अवैध हथियारों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों युवक अवैध हथियारों की सप्लाई भी करते थे। तीनों आरोपी एमपी के मनावर से अवैध हथियार लाकर यहां सप्लाई करते थे एवं कहीं मारपीट व अन्य प्रकरणों में जरूरत के हिसाब से अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में पहले भी मारपीट व अन्य प्रकरणों के मामले दर्ज है। तीनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अपराधी है। डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए अवैध हथियार तस्कर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अवैध हथियार रखने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान बाबेल चौक से प्रवीण सैनी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। रेलवे फाटक के पास बीकानेर रोड से आशीष सोनी को देसी कट्टा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। कल्याणपुरा फाटा बीकानेर रोड से सुभाष भाट को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अवैध हथियार धरपकड़ अभियान में पुलिस की टीम में विशेष भूमिका थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव, एसआई जसवीर कुमार, हेड कांस्टेबल हरिशंकर, संजय कुमार, कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, रामचंद्र, धर्मेंद्र, अनिल कुमार, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र व डीएसटी टीम कि हथियार बरामदगी में भूमिका रही है। हथियार बरामदगी ने कांस्टेबल कृष्ण कुमार की विशेष भूमिका रही है।
अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तीन देसी पिस्टल के साथ तीन युवक गिरफ्तार
