जयपुर टाइम्स
रतनगढ़(निसं.)। तारादेवी रामेश्वरलाल बजाज चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के सहयोग एवं रतनगढ़ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में शुक्रवार को अस्थि विसर्जन के लिए बस को रवाना किया गया। पुलिया संख्या चार के पास हरिद्वार जाने वाली निशुल्क बस में शहर के 20 परिवारों के लोग रवाना हुए हैं। कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, पुजारी ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया, एंव ओंकार ट्रेवल्स द्वारा कम दर पर अछी क्वालिटी की बस उपलब्ध करवाने पर ओंकार ट्रेवल्स के संचालक रामनारायण व्यास का आभार प्रकट कर उज्वल भविष्य की कामना की।सोसायटी के संरक्षक वासुदेव सांगानेरिया ने बताया कि बस में रतनगढ़ सहित लक्ष्मणगढ़ व चूरू से भी लोग रवाना होंगे। बस में कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही यात्रा की अनुमति प्रदान की जा रही है। इस दौरान ट्रस्ट के सज्जन बजाज ने कहा कि सोसायटी के माध्यम से समाज सेवा के ऐसे पुनीत कार्य आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे तथा जन सेवा के कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।इस मोके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त सारस्वत, पार्षद राजेन्द्र बबेरवाल,जीतू मेंम्बर, हनुमान राम मेघवाल,भींवराज प्रजापत, सुरेश मुरारका, फकीरचंद दानोदिया, धन्नाराम, मंगतूराम चौधरी, भँवर जसेल,अशोक बाजोरिया, कमल सांगानेरीया,राजेश गहलोत, कुतुबुद्दीन पठान,श्रवण मेघवाल, अमराराम मेघवाल, चंद्रप्रकाश व्यास,आनंद चौधरी आदि मौजूद थे।
अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुई बस,कांग्रेस नेता पुजारी ने दिखाई हरी झंडी
