रतनगढ़। बढ़ती महंगाई को लेकर देहात व शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गुरुवार को संगम चौराहे के पास जयपुर रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। वक्ताओं ने कहा कि लगातार बढ़ रही पेट्रोल व डीजल की कीमतों से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। कोरोना काल में काम धंधे ठप्प है, वहीं दूसरी ओर बढ़ी तेल व गैस की कीमतों से हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं। पेट्रोल 100 के पार चला गया है, वहीं डीजल ने भी 100 का आंकड़ा छू लिया है। ऐसे में खाद्य सामग्री सहित हर वस्तु के दामों में बढ़ोत्तरी भी हुई है। इस दौरान सामूहिक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया तथा वाहन चालकों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया गया। विरोध प्रदर्शन को पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, कांग्रेस नेता पुसाराम गोदारा, पीसीसी सदस्य रमेशचंद्र इंदौरिया, नगर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद चाकलान व भानीराम मेघवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता इन्द्रराज खीचड़, हेमंत सारस्वत, हरिप्रकाश इंदौरिया, सुरेंद्र हुड्डा, हंसराज पारीक, नानूराम, वेदप्रकाश पंवार, रामवीरसिंह राईका, मुख्तयार खान, नवीन वर्मा, राजेश रूलाणिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।