रतनगढ़। पांच दिन के अंतराल के बाद क्षेत्र में वैक्सीन आने के साथ ही गुरुवार सुबह केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ भी लगनी शुरू हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजितसरिया पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कोचर को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। सुबह से लाइन में खड़े लोगों ने चिकित्सा विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए बताया कि वैक्सीन लगाने में केंद्र प्रभारी भेदभाव कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डॉ कोचर ने बताया कि उन्हें पीएमओ कार्यालय से 200 डोज प्राप्त हुए हैं, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को दी जाएगी। विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने भी इस अव्यवस्था के प्रति आक्रोश जताया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य तो विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा, लेकिन सड़क पर लाइन में खड़े लोगों को केंद्र परिसर में प्रवेश देकर छांव में तो बैठाने की व्यवस्था तो विभाग द्वारा की जानी चाहिए। ऐसा ही नजारा राजकीय धन्वंतरि औषद्यालय पर भी देखने को मिला, जहां 18 प्लस की वैक्सीन के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। बीसीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 1150 डोज प्राप्त हुई है, जिसमें यूपीएचसी अजितसरिया, राजकीय धन्वंतरि औषद्यालय एवं राजलदेसर सीएचसी को 200-200 डोज, पड़िहारा सीएचसी को 150 डोज प्रदान किए गए हैं। वहीं पीएचसी दाउदसर, पीएचसी नोसरिया, पीएचसी बुधवाली, पीएचसी लाछड़सर में 100 डोज टीकाकरण के लिए दिए गए हैं।