रतनगढ़-ग्राम पंचायत कुसुमदेसर के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक का आयोजन हुआ। एडीएम अनिल महला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना से हुई मौत, वैक्सिनेशन, कोरोना काल में किए गए सर्वे की जानकारियां ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही गांवों में चलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एडीएम ने कुसुमदेसर पीएचसी का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सरपंच प्रतिनिधि पवनसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य सुल्तानसिंह सहित पंचायत के पंच, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ, ग्राम सेवक, रोजगार सहायक सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित थे।