बंदियों से की मुलाकात, उनकी व्यक्तिगत समस्याओं की ली जानकारी
चूरू, 09 जुलाई। जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक कारागार सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार सुबह जिला कारागृह के सम्पूर्ण परिसर का व्यक्तिशः दौरा कर यहां की भोजन, पेयजल, आवास, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से मुलाकात कर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की व उनका त्वरित उचित समाधान करने हेतु कारागृह उपाधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने साक्षरता की कक्षा का अवलोकन कर जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा बंदियों के लिए कारागृह में संचालित साक्षरता कार्यक्रम की प्रशंसा की। जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने साक्षरता के संबंध में जेल में संचालित होने वाले भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी।उन्होंने पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा जेल में संचालित पुस्तकालय का अवलोकन किया तथा बंदियों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन हेतु फोरम द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की। फोरम के जिला सचिव ओमप्रकाश तंवर ने बताया कि वर्तमान में पुस्तकालय में पांच बड़ी आलमारियां, लगभग दो हजार पुस्तकें व फर्नीचर आदि की फोरम की ओर से व्यवस्था है। हर माह एक सौ पचास पुस्तकों का लेन-देन होता है। क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ की ओर से साढ़े दस लाख की लागत से बनने वाले पुस्तकालय भवन के निर्माण की भी उनको जानकारी दी गई। डी. आई. जी. शेखावत ने चयनित बंदियों की केस स्टडी कर निष्कर्षों को लिपिबद्ध कर पुस्तक रूप देने का फोरम सचिव तंवर को सुझाव दिया। कारागृह की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं खासतौर से परिसर में सफाई की सुन्दर व्यवस्था, वृक्षारोपण, आकर्षक भित्तिचित्रों को देखकर उन्होंने विजिटर्स बुक में अपने हाथों से ष्प्रगति की ओर बढ़ता जिला कारागृह।ष् लिखकर जिला कारागृह उपाधीक्षक कैलाश सिंह शेखावत व उनके स्टाफ की प्रशंसा कर उनका हौसला बढ़ाया। जेल स्टाफ व पुरस्कृत शिक्षक फोरम की ओर से उन्हें साफा, शॉल व स्मृति चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपकारापाल पवन कुमार टाडा, डॉ. अश्विनीकुमार, बाबूलाल मीणा, रसीद खान, मुख्य प्रहरी बलकरणसिंह, सुरेशकुमार, मोहरसिंह, धनराज, प्रहरी लक्ष्मी, जैता, मोनिका, अनिता, कमलेश, नरेशकुमार कस्वां, नरोत्तम, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।
डीआईजी शेखावत ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण
