सरदारशहर। शहर में डॉक्टर्स डे पर राजकीय चिकित्सालय ताल मैदान में वन सरंक्षण एवं पर्यावरण समिति द्वारा राजकीय हॉस्पिटल के डॉक्टरों का सम्मान करते हुए वन संरक्षण एवं पर्यावरण समिति की अध्यक्ष डॉ मोनिका सैनी ने कहा कि चिकित्सक धरती के भगवान होते हैं। करोना महामारी के दौरान डॉक्टरों ने अपनी जान पर खेलकर जीवन बचाने का कार्य किया है। डॉ सैनी ने सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को सम्मान स्वरूप गुलाब का पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष एसडीएम श्रीमती रीना छिंपा ने कहा कि कोरोना महामारी में सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य डॉक्टर का था। विशिष्ट अतिथि सीआई सतीश यादव ने सभी डॉक्टर को बधाई व शुभकामनाएं दी। वन विभाग के रेंजर अनूप शर्मा ने कहा कि हम शहर में हरियाली को लेकर प्रतिबद्ध है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने बहुत मात्रा में छायादार, फलों के पेड़ व फूलों एवं औषधीय पौधे वितरण के लिए तैयार कर रखे हैं। इस अवसर पर डॉ विकास सोनी, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ स्वाति गेट, डॉ चंद्रभान जांगिड़, डॉ रणवीर भांभू , डॉ ऐश्वर्या, डॉ अनिल भाकर व प्रिया जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। मयंक मोदी व आनंद देराश्री ने कार्यक्रम का संयोजन किया। समिति ने डां पूनमचंद भाटी का पौधा देकर सम्मान किया। समिति के सचिव याकूब खान ने सबका आभार व धन्यवाद प्रकट किया।