सरदारशहर। शहर के मिलाप भवन स्थित क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना महामारी के दौरान जेनरेटर संचालन करने वाले कर्मिकों को नगद पुरस्कार दिया गया है। स्थानीय राजकीय अस्पताल में डा.निर्मल व राजकरण सोनी ने कोरोना की दुसरी लहर में क्वारंटाइन सेंटर में जेनरेटर संचालन सेवा में सराहनीय सेवा देने वाले तीन कर्मचारियों को नगद राशि से सम्मानित किया। स्थानीय भामाशाह भंवरलाल व्यास के आर्थिक सौजन्य से जेनरेटर संचालक दिनेश कुमार नाई, जीवनराम सैनी व जयपाल को संयुक्त रूप से कुल 10 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। कार्मिकों ने नगद पुरस्कार के लिए भामाशाह भंवरलाल व्यास का आभार व्यक्त किया है।