सरदारशहर। शहर के प्राइवेट बस स्टैंड व्यापार मंडल द्वारा अर्जुन क्लब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए लोगों की लम्बी कतारों को देखते हुए छाया हेतु टीन शैड का निर्माण करवाकर रविवार को मुख्य अतिथि डॉ निर्मल पारीक के कर कमलों द्वारा फीता काटकर केंद्र को सुपुर्द किया। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राजेश कुमावत, विमला शर्मा, हेंमत जोशी, व्यपार मंडल की ओर से शोभाराम कम्मा, रंजीत पारीक, हाकम खान, सुभाष मिस्त्री, नोरतन जोशी, रामानंद जोशी, मुबारक अहमद, विशेष अतिथि पार्षद राजेश पारीक, हंसराज सिध्द मौजूद थे। स्वास्थ्य केंद्र की ओर से डॉ राजेश कुमावत व स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत कर व व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया।