रतनगढ़ : सरदारशहर बाईपास स्थित गोशाला जीएसएस के क्षतिग्रस्त भवन व चारदीवारी के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। चारदीवारी क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन बेसहारा पशुओं का प्रवेश जीएसएस में होता है, जबकि उक्त जीएसएस से लगभग आधे शहर को बिजली आपूर्ति की जाती है। ऐसे में बेसहारा पशु बिजली की चपेट में आ सकता है। पशुओं को बाहर निकालते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। कर्मचारियों ने बताया कि बार-बार विभाग को अवगत करवाने के बाद भी उच्चाधिकारी वर्षों पुरानी इस समस्या के समाधान के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं और परेशानी का सामना कर्मचारियों को करना पड़ रहा है।