राजलदेसर -वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए गांव लुणासर में चल रहे मनरेगा में कार्य कर रहे सभी श्रमिकों को समाज सेवी व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम व कोरोना टीकाकरण जन जागरूकता अभियान के तहत मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया। एंव इनके उपयोग व महत्व के बारे में समझाया और कार्य करते वक़्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में जानकारी दी ।तुनगरिया ने मनरेगा स्थल पर श्रमिकों को सैनिटाइजर ,साबुन से बार -बार हाथ धोने , एक स्थान पर एकत्रित नहीं होने, मास्क लगाकर कार्य करने, कार्यस्थल पर एक दूसरे से करीब छह फिट की दूरी पर रह कर कार्य करने औऱ कोरोना की तीसरी लहर को हल्के में नहीं लेने तथा सामाजिक दूरी रखने की हिदायत दी।तुनगरिया ने कहा की कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग जरूरी है।टीकाकरण के बावजूद मास्क पहनना होगा ।उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग जागरूक बनें और दूसरे को भी जागरूक करें तभी इस वैश्विक बीमारी पर नियंत्रण संभव है।इस अवसर पर मेट ज्याना देवी, सोना देवी, किरण देवी, लाली देवी, सुमन देवी ,हर्षनाथ, ओमसिंह, बबलुसिह, खेमाराम उपस्थित थे।