सरदारशहर। तहसील के गांव पूलासर की गोगामेड़ी के भगत कुरड़ाराम सांडेला का रविवार को निधन होने से आसपास के गांवों में शौक की लहर छा गई। ग्रामीणों ने बताया कि भगतजी ने अपने जीवन में शिक्षा व स्वच्छता की अलख जगाने के साथ-साथ सामाजिक विचार धाराओं के साथ ग्रामीणों को जागरूक करते रहते थे। उनका कुछ दिनों से स्वास्थ्य सही नही था। जगदीश प्रसाद, मुन्नीराम, महावीर प्रसाद, मंगल चंद, चेतराम, शंकरलाल, श्रवण कुमार, भीखाराम आदि ने भगत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगत जी की आत्मा को भगवान शांति दे की प्रार्थना की।