
सरदारशहर। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर, दो चेयरमैन तथा एक पार्षद को बिना किसी कारण के निलंबित किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज गांधी चौक पर काली पट्टी बांधकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए महापौर को पुनः बहाल करने की मांग की तथा धरना दिया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सारण ने कहा कि कोरोना काल में जयपुर की गरीब जनता की सहायता में किसी तरह की कमी न छोड़ने वाली महापौर को इस तरह राजनीति से प्रेरित होकर निलंबित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा जिला प्रवक्ता श्यामलाल जोशी ने इसे लोकतंत्र की हत्या तथा एक काला अध्याय बताया। पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने कहा कि अगर गहलोत सरकार ने जयपुर महापौर को पुनः बहाल नहीं किया तो भाजपा कार्यकर्ता गहलोत सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री विमल शर्मा, राकेश जगरवाल, बाबूलाल प्रजापत, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, राकेश टाक, मुकेश भामा, विकास पारीक, पूर्व प्रधान भैरोसिंह राजपुरोहित, सुखाराम पारीक, अमरचंद मीणा, मदन ओझा, राजूनाथ, रामअवतार जांगिड़, सुनील प्रजापत, सुशील प्रजापत, याकूब खान, अमिताभ चांवरिया, किशन मोयल, कन्हैयालाल भामा, पवन सैनी, भरत चाहर, भरत सारण, मोहनसिंह, ओमप्रकाश सारण, कमल नाई, भंवरलाल सारण, पूनमचंद मिस्त्री, राजकरण सोनी आदि उपस्थित थे।