
राजस्थान में चल रही वसुंधरा जन रसोई के अंतर्गत तारानगर में पांचवें दन भी राशन किट वितरण किया गया।भाजपा नेता महावीर पूनिया की प्रेरणा से भाजपा के चैतन्य स्वामी और उनकी टीम द्वारा पांचवे दिन विभिन्न बस्तियों में राशन वितरित वितरित किया गया। टीम के सदस्य एवं वसुंधरा जन रसोई मे सेवा कर रहे अमित मित्तल और आशीष राठौङ ने बताया की जन रसोई में सभी कार्यकर्ता जोश एवं स्फूर्ति के साथ लगे हुए है,इससे पहले कुछ बस्तियों में भोजन पैकेट व भोजन एवं फल वितरण भी किया गया। कोई भी भूखा ना सोए ईस उद्देश्य से चल रही वसुंधरा जन रसोई जब तक महामारी का विकट काल है तब तक प्रयास यह रहेगा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा की जाए। विभिन्न प्रकार से सेवा की जा रही है।