नहीं लगा मजदूर का सुराग रेस्क्यू टीम का अभियान लगातार जारी सीकर मंगलवार शाम निकटवर्ती ग्राम कोली डा में गटर की कुईखोदते समय जो मजदूर मन रूप मिल मिट्टी ढहने से दबा था उसका रेस्क्यू टीम पांचवें दिन भी पता लगा नहीं पाई है समाचार लिखे जाने तक बचाव दल लगातार प्रयास कर रहा था परंतु मजदूर मनरूप मिल का शव अभी तक निकाला नहीं जा सका है मंगलवार की घटना के समय जिला प्रशासन को पुलिस प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे उन्होंने अपने स्तर पर लगातार प्रयास किया परंतु जब उनको सफलता नहीं मिली तो जयपुर से रेस्क्यू टीम को दूसरे दिन बुलाया गया किंतु उसे भी अभी तक सफलता नहीं मिली है जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने घटनास्थल का दौरा किया था साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी वह पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद है शनिवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भी वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया वह आश्वासन दिया कि प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाई जाएगी पर जनप्रतिनिधि चाहे जिस भी दल के हो वह बिना राजनीति किए कोई कार्य नहीं करते जबकि हकीकत यह है कि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ग्रामीण लगातार प्रथम दिन से ही दिन रात एक किए हुए हैं किसी के भी प्रयास में कोई कमी नहीं है घटना के दूसरे दिन मजदूर का पता चल गया था जैसे ही उसे बाहर निकालने के लिए प्रयास किए गए तो अचानक मिट्टी गीली होने के कारण ढह गई उसके बाद से अब तक हर प्रयास अभी तक नाकाम साबित हुए हैं