जयपुर टाइम्स
सरदारशहर(निसं.)। तहसील के गांव मांगासर में रविवार को दोपहर को विवाहिता ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात्रि को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सुबह मेडिकल बोर्ड से विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष के लोगों के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर चूरू से महिला उत्पीडऩ सेल टीम के डीवाईएसपी ओमप्रकाश गोदारा अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर मेडिकल बोर्ड की टीम से विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाया। डीवाईएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि प्रीति कंवर उम्र 25 साल पुत्री शीशपाल सिंह पत्नी पृथ्वी सिंह मांगासर ने सुसाइड कर लिया था। इस पर थाने में मृतका के पिता शिशपाल सिंह की रिपोर्ट पर दहेज के लिए परेशान करने एवं प्रताडि़त करने वह मेरी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर मार दिया। जिस पर मृतका के पति, ससुर, सास व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त, पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
