रतनगढ़- विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एंव राष्ट्रीय संयोजक सुशीलकुमार ओझा ,रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा एंव मीडिया प्रभारी माधव शर्मा का जयपुर से बीकानेर जाते रतनगढ़ में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष धीरज शर्मा के नेतृत्व में माला पहनाकर एंव पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान ओझा ने नवगठित तहसील कार्यकारिणी के सदस्यों को विप्र फाउंडेशन के हित मे तन,मन,धन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया,रायपुर विधायक शर्मा ने कहा की राजस्थान मेरी जन्मभूमि है में यंहा आकर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। इस मौके पर तहसील कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष प्रभात दायमा,प्रशांत पारीक,संयुक्त सचिव राकेश रूंथला,मीडिया प्रभारी मंयक तामड़ायत,गिरीश शर्मा,पीयूष पारीक,सुनील शर्मा,नरेंद्र इन्दोरिया, मनीष पारीक,योगेश सहल, सन्दीप महर्षि,देवेंद्र शर्मा,सौम्य सुरोलिया,राम शर्मा,वरुण इन्दोरिया, गोड़ युवक संघ के अध्यक्ष नीलेश इन्दोरिया, मनोहर चौमाल आदि मौजूद थे।