तारानगर । इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिशासी अभियंता कार्यालय में अखिल भारतीय किसान सभा का आज आठवें दिन भी धरना जारी रहा आज धरना स्थल पर साहवा रेडी ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे 13 जुलाई को करेंगे घेराव धरना स्थल पर मौजूद अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य कमलेश निर्मल कुमार ने बताया कि सरकार किसानों की मांग को अनसुना कर रही है किसान पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं 13 तारीख को कार्यालय का घेराव करेंगे 13 तारीख तक अगर समाधान नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन करेंगे इस मौके पर पूर्णाराम सरावग,अमीलाल गर, विकास पारीक सुनील पारीक दौलगर, चिमनाराम पांडर , किशन शर्मा ,विजयपाल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।