रतनगढ़-नेशनल हाईवे 11 पर टीडियासर टोल से करीब पांच-छह किलोमीटर आगे रविवार को नील गाय को बचाते समय एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिससे कार में सवार पिता की मौत हो गई, वहीं बेटा बाल-बाल बचा। पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी। पुलिस ने बताया कि बीकानेर के पवनपुरी साउथ निवासी 42 वर्षीय दिपेश त्यागी ने रिपोर्ट दी कि वह और उसके पिता अरविंद त्यागी कार में सवार होकर जयपुर जा रहे थे कि टीडियासर टोल के आगे सड़क पर अचानक नील गाय आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई तथा पिता घायल हो गए। सड़क से गुजर रही जीप को रूकवाकर पिता को दीपेश राजकीय अस्पताल लेकर आया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।