प्रेसवार्ता कर दी आंदोलन की रूपरेखा की जानकारी, समाज के दस हजार से अधिक लोगों के प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना
चूरू। अपनी 11 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए सैनी समाज के लोग आगामी 12 जुलाई को फूले आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगें।सैनी समाज के जिलाध्यक्ष डूंगरमल सैनी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने श्रीदेवीास हनुमान सैनी समाज छात्रावास के प्रांगण में एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए सैनी समाज के अध्यक्ष डूंगरमल सैनी ने बताया कि समाज के उत्थान हेतु 11 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए समाज एकजुट हो गया है। इसी क्रम में आगामी 12 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित इंद्रमणि पार्क से जिला कलक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।उन्होंने बताया कि रैली में चूरु जिले और आसपास के क्षेत्रों के सैनी माली समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होंगें। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुये फूले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक गजानंद गौड़ ने बताया कि 12 जुलाई को चूरू जिले के सभी समाज बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठान और सर्विस से अवकाश रखकर रैली का समर्थन करेंगें। रैली के सह संयोजक विनोद सैनी ने 11 सूत्री मांगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि सैनी समाज पूरे राजस्थान में बहुतायत संख्या में होने के बाद भी शोषित और पिछड़ा रहा है अतः अब सैनी समाज भी जनसंख्या अनुपात के आधार पर 12 प्रतिषत आरक्षण की मांग करता है व अन्य समाजों की तरह राज्य सरकार एक फुले बोर्ड का गठन करें जिससे सैनी समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त मिल सके। जिलाध्यक्ष चानण मल सैनी ने बताया कि रैली इन्द्रमणी पार्क से रवाना होकर रेल्वे स्टेशन होते हुये कलेक्ट्रैट पहुंचेगी। इस अवसर पर फुले आरक्षण संघर्ष समिति के चंद्रमोहन तंवर, श्रीराम सैनी, दीनदयाल सैनी, ओंकारमल बालाण, मदन गोपाल बालाण, विनोद पापटान, सांवरमल सैनी, आनंद सैनी, नरेन्द्र सैनी जमालपुरिया, धर्मेंद्र राकसिया, रमेश किरोड़ीवाल, सत्यनारायण सैनी, जयंत परिहार, पार्षद भागीरथ सैनी, सुभाष सुईवाल, राजेन्द्र सैनी खंडवा, मुकेश सैनी, भीखाराम सैनी, चिरंजीलाल सैनी, बजरंग सैनी सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।
11 सूत्री मांगों को लेकर सैनी समाज ने भरी हुंकार
