छापर। निकटवर्ती गांव नीमड़ी चारणान के सरोवर में सोमवार दोपहर को खुली कुई में एक नंदी गिर जाने से जिंदगी और मौत के बीच जिंदगी की जीत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने सरोवर में स्थित कच्ची कुई मे नंदी गिर जाने की सूचना छापर गौ सेवा समिति को दी। जिस पर समिति ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव निमड़ी चारणान में क्रेन के साथ गौ भक्त श्यामा माली को भेजा गया। जहां पर श्यामा माली ने बिना जान की परवाह किए क्रेन की सहायता से 35 फुट गहरी कुई में उतर कर रस्सी की सहायता से नंदी को बाहर निकाला गया। इस अवसर पर गौ सेवा समिति में कार्यरत चिकित्सक धर्माराम, शुभकरण ठाकुर, सेवानिवृत्त फौजी शंकर दान, ओम प्रकाश, केसर सिंह सहित अनेक ग्रामीण ने सहयोग किया।