सरदारशहर। स्थानीय सामाजिक संगठन सरदारशहर प्रेरणा मंच एवं कर्मभूमि सेवा संस्थान द्वारा संचालित रविवारीय साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम दक्षिण में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान पिछले लगभग डेढ़ वर्षों की अवधि में कोरोना महामारी के कारण जान गवांने वाले मृतकों को श्रद्धांजली भी दी गई। आज के अभियान में प्रेरणा मंच अध्यक्ष हंसराज सिद्ध, भंवरलाल सोनी, मुकेश राजपुरोहित, पंडित पंकज दाधीच, विजय भोजक, अरुण भोजक, हीरालाल सुथार, संजय भोजक, दौलतराम जाखड़ बिजरासर, मांगीलाल जाखड़, एडवोकेट नरेश भाटी, नितेश भोजक, जगमोहन गौड़, धीरज प्रजापत, संजय राव, किसन सिंह राजपूत आदि ने भाग लिया, सभी श्रमदानकर्ताओं का अभियान संयोजक सम्पतराम जांगिड़ ने आभार व्यक्त किया।